हिमाचल में लगातार तीसरे दिन बढ़े कोरोना केस, 1 संक्रमित की मौत; 24 घंटें में 574 नए मरीज

बिलासपुर में एक्टिव केसों की संख्या 78 है, चंबा में 44, हमीरपुर में 233, कांगड़ा में 731, किन्नौर में 17, कुल्लू में 119, लाहौल-स्पीति में 10, मंडी में 112, शिमला में 277, सिरमौर में 119, सोलन में 277 और ऊना जिले में 136 एक्टिव केस हैं. सूबे में कुल एक्टिव केस दो हजार को पार कर गए हैं.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. लगातार तीसरे दिन कोरोना के केसों में बढ़ौतरी हुई. शुक्रवार को प्रदेश में 574 नए मरीज सामने आए, जबकि एक मरीज की मौत हो गई. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2153 पहुंच गई है.

मंडी जिले में कोरोना से एक 37 वर्षीय युवक की मौत हो गई. बीते 24 घंटों के दौरान 73 मरीज ठीक हुए. प्रदेश में गुरुवार को 498 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे. प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर भी बढ़ती जा रही है. वर्तमान में पॉजिटिविटी रेट साढ़े 3 फीसदी से ज्यादा हो गई है. सूबे में कोरोना से अब तक 3864 लोगों की मौत हो चुकी है.

एनआईटी हमीरपुर में एक दिन में 69 मामले

एनआईटी हमीरपुर में लगातार चौथे दिन कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां चार दिनों में 147 छात्र कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. शुक्रवार को जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट में कुल 45 लोग संक्रमित निकले, जिनमें एनआईटी के 27 मामले शामिल हैं. वहीं आरटीपीसीआर में 40 लोग संक्रमित निकले हैं, जिनमें से 32 एनआईटी के हैं. स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग को भी बढ़ा रहा है. राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल मनाली के समापन के बाद एसडीएम मनाली, तहसीलदार व आठ सैलानियों समेत 22 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

टेस्टिंग पर जोर, सैपलिंग लगे बढ़ाने

शुक्रवार को कोरोना के 7739 सैंपल लिए गए थे. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आम जनता से एतियात बरतने और कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की है. हालांकि, आजकल खुद मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रमों में बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को बिलासपुर दौरे के दौरान भी कुछ इसी तरह की तस्वीरें निकलकर आईं. सीएम के साथ मौजूद कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग समेत अन्य कई गणमान्य बिना मास्क के ही नजर आए. सीएम के मंच और जनसभा में कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ीं. हालांकि सीएम का कहना है कि स्थिती और बिगड़ी तो कोरोना बंदिशें और बढ़ेंगी.

कहां कितने एक्टिव केस

जिलावार एक्टिव केसों पर नजर दौड़ाएं तो बिलासपुर में एक्टिव केसों की संख्या 78 है, चंबा में 44, हमीरपुर में 233, कांगड़ा में 731, किन्नौर में 17, कुल्लू में 119, लाहौल-स्पीति में 10, मंडी में 112, शिमला में 277, सिरमौर में 119, सोलन में 277 और ऊना जिले में 136 एक्टिव केस हैं. सूबे में कुल एक्टिव केस दो हजार को पार कर गए हैं.

Recently Posted