हिमाचल में तीसरी कक्षा से संस्कृत और एक विषय के रूप में पढ़ाई जाएगी गीता शिक्षामंत्री

Holy Book Geeta as a Subject in Himachal Schools गोबिंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जन समस्याओं के घर द्वार पर निपटारे में जनमंच बहुत कारगर सिद्ध हुआ है. इसके जरिए प्रदेश सरकार ने आम जनता को अपनी बात रखने का सशक्त मंच दिया है.

हिमाचल प्रदेश में सभी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी बच्चों को गीता एक विषय के रूप में पढ़ाई जाएगी. यह जानकारी शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने पधर में आयोजित जनमंच को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से परिचित कराने और नैतिक बल देने के उद्देश्य से गीता को पढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

स्कूलों में गीता की पढ़ाई संस्कृत और हिन्दी भाषा में होगी. उन्होंने कहा की अब प्रदेश के स्कूलों में तीसरी कक्षा से संस्कृत विषय भी पढ़ाया जाएगा. गोबिंद ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने सवा चार साल के कार्यकाल में प्रदेश में 23 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई है. वहीं, हिंदी और संस्कृत के आठ हजार अध्यापकों को टीजीटी का पदनाम दिया गया.

इसके बाद गोबिंद सिंह ठाकुर ने जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़ी 119 शिकायतों/समस्याओं का समाधान भी किया. प्री जनमंच में 63 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 62 का निपटारा कर दिया गया, वहीं एनएचएआई से जुड़े 1 मामले के शीघ्र निदान के निर्देश दिए गए हैं. इस अवधि में प्राप्त विभिन्न मांगों से जुड़े 47 मामलों में से 20 का निपटारा कर दिया 27 संबंधित विभागों को निपटारे के लिए भेजी गईं। वहीं जनमंच में मौके पर आए लोगों से 37 शिकायतें प्राप्त हुईं और सभी का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया.

गोबिंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जन समस्याओं के घर द्वार पर निपटारे में जनमंच बहुत कारगर सिद्ध हुआ है. इसके जरिए प्रदेश सरकार ने आम जनता को अपनी बात रखने का सशक्त मंच दिया है. कोरोना संकट के चलते भले ही कुछ समय के लिए जनमंच का नियमित आयोजन संभव नहीं हो पाया, लेकिन ये कार्यक्रम प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है.

सरकार का धन्यवाद किया

मौके पर द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने पधर में जनमंच आयोजित करने के लिए सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि द्रंग विधान सभा क्षेत्र का एक समान विकास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के द्रंग क्षेत्र की 11 हजार महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं. उन्होंने लोगों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया, जनमंच में भाजपा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह, मंडलाध्यक्ष दिलीप ठाकुर, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्रिहोत्री, अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, एसडीएम संजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे.


Recently Posted