हिमाचल में 4 दिन मौसम रहेगा खराब, जमकर होगी बारिश-बर्फबारी

शिमला के कुफरी, नारकंडा समेत ऊपरी शिमला में कई स्थानों पर बर्फबारी हुई है, लेकिन शिमला शहर को अभी बर्फ का इंतजार करना होगा. गुरुवार को शिमला में काफी धुंध छाई रही, जिसके चलते विजिविलिटी कम रही. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 10 जनवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा

हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिनों से मौसम (Himachal Weather Update) का मिजाज बिगड़ा हुआ है. प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और निचले स्थानों पर बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, 7, 8 और 9 जनवरी तक पूरे प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर बारिश होने और कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

गुरुवार को राजधानी शिमला में बारिश का दौर थम गया, लेकिन आसमान में दिनभर काले बादल छाए रहे. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री नीचे रहे. गुरुवार को लाहौल-स्पीति का केलांग सबसे ठंडा स्थान रहा, यहां पर न्यूनतम तापमान माइनस 3.1 डिग्री सेल्सियस रहा. सिरमौर जिले का पांवटा साहिब सबसे गर्म स्थान रहा, यहां 14.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया.

कहां-कहां गिरी बर्फ

शिमला के कुफरी, नारकंडा समेत ऊपरी शिमला में कई स्थानों पर बर्फबारी हुई है. लेकिन शिमला शहर को अभी बर्फ का इंतजार करना होगा. गुरूवार को शिमला में काफी धुंध छाई रही, जिसके चलते विजिविलिटी कम रही. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 10 जनवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. प्रदेश में हो रहे हिमपात से सैकड़ों संपर्क मार्ग ठप हो गए हैं, जिसके चलते एचआरटीसी के भी 200 से ज्यादा रूट प्रभावित हुए हैं. कुछ स्थानों पर बसों समेत छोटी गाड़ियां भी फंस गई हैं. कई स्थानों पर बिजली-पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है.

क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर

इस बाबत मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि मौसम मेहरबान है, इस समय बारिश और बर्फ किसानों बागवानों के लिए लाभदायक है. उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर जरूरी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, उन स्थानों तुरंत उचित इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. हर जिले में प्रशासनिक अमला हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

Recently Posted