हिमाचल प्रदेश ने रचा इतिहास, पहली बार बनाई फाइनल में जगह

Vijay Hazare Trophy Semi finals: हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उसने सेमीफाइनल में सर्विसेज की टीम को 77 रन से हराया. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की

 हिमाचल प्रदेश ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उसने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में सर्विसेज की टीम को 77 रन से हराया. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहली बार पहुंची हैं. फाइनल में उसका मुकाबला तमिलनाडु (Tamil Nadu) से होगा. फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा.

सर्विसेज ने जयपुर में खेले गए मैच में टॉस जीतकर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को पहले बैटिंग करने के लिए बुलाया. हिमाचल को यह फैसला रास आ गया और उसने 6 विकेट खोकर 281 रन का बड़ा स्कोर बना दिया. उसकी ओर से कप्तान ऋषि धवन ने सबसे अधिक 84 रन बनाए. ओपनर प्रशांत चोपड़ा ने 78 रन की बेहतरीन पारी खेली. आकाश वशिष्ठ ने 45 और दिग्विजय रांगी ने 37 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

282 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्विसेज की टीम को लगातार अंतराल पर झटके लगते रहे. इस कारण उसकी पूरी टीम 46.1 ओवर में 204 रन बनाकर आउट हो गई. उसकी ओर से कप्तान रजत पालीवाल ने 55 और और रवि चौहान ने 45 रन बनाए. सर्विसेज के लिए इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 40 की रनसंख्या नहीं छू सका. हिमाचल की ओर से कप्तान ऋषि धवन ने बैटिंग के बाद बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 विकेट झटके. सिद्धार्थ शर्मा और आकाश वशिष्ठ ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy)का दूसरा सेमीफाइनल तमिलनाडु और सौराष्ट्र के बीच खेला गया. सौराष्ट्र ने इस मैच में 310 रन का विशाल स्कोर बनाया. लेकिन तमिलनाडु की दमदार बल्लेबाजी के सामने रनों का यह पहाड़ भी छोटा पड़ गया. ओपनर बाबा अपराजित (112) के शतक की बदौलत तमिलनाडु ने 49.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. वाशिंगटन सुंदर ने 61 गेंद पर 70 रन की खूबसूरत पारी खेलकर तमिलनाडु को लक्ष्य तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई.

Recently Posted