महिलाओं को ₹1500 महीना, 10 हजार स्टूडेंट्स को Tablet, युवाओं को 15 लाख का रोजगार,

आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगे. ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे आज के बजट सत्र और बजट से जुड़ा हर अपडेट.

अगर हम पिछले बजट की बात करें तो जयराम सरकार के आखिरी बजट में कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की गई थी. प्रदेश की जनता को सरकार के पहले बजट से कुछ ऐसी ही उम्मीदें हैं. आपको बताते चलें कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने आम जनता को 10 बड़ी गारंटियां दी थीं. फिलहाल कांग्रेस ने अपनी पहली गारंटी ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली 1 अप्रैल से करने की बात कही है. इसके अलावा जनता की नजर हर महीने घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 18 से 59 साल की महिलाओं के लिए हर महीने 1 हजार 500 रुपए की घोषणा पर है. लेकिन बाकी गारंटियों को लेकर बजट के दौरान ऐलान किया जा सकता है. 

एक्सपर्ट्स की मानें तो हिमाचल सरकार ने ये बजट आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बनाया होगा. ऐसे में महिलाओं और युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए जाने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री ने आने वाले 10 सालों में प्रदेश की शिक्षा की तस्वीर बदलने की बात की थी तो उम्मीद है कि शिक्षा के बजट में बढ़ोतरी की जाए. इसके अलावा पर्यटन कारोबारी और प्रदेश के किसान-बागवान भी मुख्यमंत्री के इस पहले बजट पर निगाहें टिकाए हुए हैं. मुख्यमंत्री व्यवस्था परिवर्तन के लिए कड़े कदम उठाने के लिए भी बात करते रहे हैं. अगर बजट में आम जनता पर किसी तरह का भार बढ़ता है तो यकीनन इससे हिमाचल प्रदेश की आमदनी में बढ़ोतरी होगी, लेकिन सवाल का विषय है कि अगले ही साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का यह फैसला ले सकेंगे या नहीं?

Recently Posted