पहाड़ों पर भी चुपके से पांव पसारने लगा कोरोना, एक दिन में 11 नए केस मिलने से हड़कंप

Corona in Himachal: जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा 4 नए कोरोना केसेज कांगड़ा में मिले हैं. इसके अलावा चंबा, शिमला और सोलन में दो केसेज मिले हैं. इसके अलावा एक एक कोरोना केस सिरमौर में मिला है.

कोरोना संक्रमण जिस तरह से लगातार सभी जगह फैल रहा है, उसने सभी राज्य सरकारों को सर्तक कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के प्रतिदिन नए केसेज मिल रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने इस दिशा में स्वास्थय विभाग को अलर्ट कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को राज्य में कोरोना के 11 नए केसेज मिले. प्रदेश में नए केसेज तो सामने आ रहे हैं लेकन अब तक कोरोना के कारण किसी की मृत्यु नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा 4 नए कोरोना केसेज कांगड़ा में मिले हैं. इसके अलावा चंबा, शिमला और सोलन में दो केसेज मिले हैं. इसके अलावा एक एक कोरोना केस सिरमौर में मिला है.

मास्क की हिदायत

कोरोना के नए केसेज सामने आने के बाद माना जा रहा है कि एक बार फिर प्रदेश में मास्क की अनिवार्यता हो जाएगी. फिलहाल प्रशासन अपने स्तर पर लोगों को मास्क पहनने की सलाह दे रहा है. खासकर भीड़ वाली जगहों पर लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे मास्क जरूर पहनें ताकि किसी भी तरह से संक्रमण फैल ना सके. इसके अलावा शहरवासियों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है.

पर्यटकों की संख्या बढ़ने से बढ़ा डर

दूसरी तरफ इस समय हिमाचल में पर्यटन व्यवसाय में बूम देखने को मिल रहा है. गर्मी से परेशान लोग हिमाचल की वादियों में छुट्टियां मनाने पहुंच रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार की चिंताएं और बढ़ गई हैं. प्रशासन ने हिदायत दी है कि पर्यटकों का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देखकर ही होटल्स में रूम दिए जाएं. साथ ही पर्यटन स्थ्लों पर पर्यटकों को मास्क पहने रहने की भी हिदायत दी जा रही है. गौरतलब है कि लम्बे समय बाद हिमाचल में एक बार फिर पर्यटन सामान्य हो सका है. ऐसे में राज्य सरकार चाहती है कि स्थिति कंट्रोल में रहे ताकि पर्यटन व्यवसाय पर असर ना पड़े.

Recently Posted