ओशीन के हुए  विधायक विशाल नैहरिया, दोनों ने गद्दी रिति-रिवाज से की शादी

विशाल नैहरियां धर्मशाला से साल 2019 के उपचुनाव में पहली बार विधायक बने हैं. वहीं, ओशीन ने 2021 में एचएएस की परीक्षा पास की है.

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला से भाजपा विधायक विशाल नैहरिया और एचएएस अधिकारी ओशिन परिणय सूत्र में बंध गये हैं. सोमवार देर शाम को दोनों ने सात फेरे लिए.

                                              


गद्दी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली इन दोनों हस्तियों की शादी भी ठीक ठेठ गद्दी रीति रिवाजों के मुताबिक ही हुई है. विधायक विशाल नैहरिया ने जहां की मॉर्डन ड्रेस में पेंट-कोट पहनने की बजाय गद्दी समुदाय के तहत दूल्हे द्वारा शादी पहनी जाने वाली ‘कद’ और एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा ने दुल्हन द्वारा पहने जाने वाली लुआंचडी यानी दोडू को पहनकर ही इस शादी समारोह को अपने समुदाय के लिये समर्पित किया.

दरअसल विधायक नैहरिया और एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा की ओर से यूं तो इस शादी को और भी यादगार बनाने के लिये कांगड़ा के गोजू बसनूर स्थित सबसे ख़ूबसूरत मैरेज़ पैलेस को चुना था.बावजूद इसके कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुये यहां उनकी ओर से महज़ कम ही लोगों को आमंत्रित किया गया. हालांकि, पुख्ता सूत्रों की मानें तो पैलेस में करीब 4 सौ लोगों के लिये धाम का इंतजाम किया गया था और चूंकि शादी समारोह किसी आम शख़्स का न होने के चलते शादी में लिहाजा सरकार की गाइडलाइन भी हाशिये पर ही नज़र आई.

विधायक नैहरिया सबसे पहले अपने पैतृक गांव बंडी से बारात लेकर गोजू मैरेज़ पैलेस में पहुंचे, जहां पहले से ही मौजूद उनकी जीवनसंगिनी ओशीन शर्मा अपने परिजनों-नाते रिश्तेदारों और दोस्तों संग मौजूद थी.

जैसे ही बारात पहुंची तो उसके बाद वो तमाम रस्म-ओ-रिवाज निभाये गये जो गद्दी समुदाय में आते हैं. उसके बाद समारोह की रौनक को बढ़ाने के लिये पाश्चात्य कल्चर का भी तड़का लगाया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शादी में सार्वजनिक तरीके से मौजूद तो नहीं रह सके, मगर उन्होंने धर्मशाला आकर विशाल नैहरिया को उनके वैवाहिक जीवन की मंगलकामना के लिये धर्मशाला आकर उन्हें आशीर्वाद जरूर दिया.

Recently Posted