इस बार हिमाचल के हिल स्टेशन नहीं, ये 10 झीलें घूमिये

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो आपको एक बार हिमाचल प्रदेश जरूर जाना चाहिए. प्रकृति की गोद में बसा हुआ यह सूबा अपनी नैसृगिक और प्राकृतिक खूबसूरती के कारण दुनियाभर में प्रसिद्ध है. हिमाचल प्रदेश में सैलानियों के घूमने के लिए कई सारे डेस्टिनेशंस हैं.

गर्मियों में अक्सर टूरिस्ट हिल स्टेशनों की तरफ रुख करते हैं और वहां छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं. पर अगर आपसे यह कहा जाए कि इस बार आप हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन नहीं, बल्कि वहां की झीलों की सैर करें, तो आपको कैसे लगेगा? दरअसल, हर दूसरा सैलानी हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों की सैर पर जाता है, जिस वजह से गर्मियों में यहां के हिल स्टेशनों में काफी भीड़ हो जाती है. कई बार तो शिमला और मनाली जैसे हिल स्टेशनों में टूरिस्टों के पैर रखने तक की जगह नहीं होती है. ऐसे में सैलानी न ही इंतमिनान से घूम पाते हैं और न ही इन हिल स्टेशनों की खूबसूरती का सही से लुत्फ उठा सकते हैं. जबकि इसकी जगह हिमाचल प्रदेश की झीलों पर सैलानियों की भीड़भाड़ कम होती है और इन झीलों के आसपास की प्राकृतिक सुंदरता सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. ऐसे में अगर आप इस बार हिमाचल प्रदेश की सैर का टूर बना रहे हैं,

प्रकृति प्रेमी हैं तो एक बार हिमाचल जरूर जाइये

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो आपको एक बार हिमाचल प्रदेश जरूर जाना चाहिए. प्रकृति की गोद में बसा हुआ यह सूबा अपनी नैसृगिक और प्राकृतिक खूबसूरती के कारण दुनियाभर में प्रसिद्ध है. हिमाचल प्रदेश में सैलानियों के घूमने के लिए कई सारे डेस्टिनेशंस हैं. यहां टूरिस्ट पहाड़, नदियां, झीलें और वादियां देख सकते हैं. घटों पहाड़ों पर ट्रैकिंग कर सकते हैं और किसी सुंदर सी झील के किनारे बैठकर सुस्ता सकते हैं. यहां की शांत झीलें टूरिस्टों के मन को मोह लेती हैं और अपनी तरफ आकर्षि करती हैं. कई झीलें तो प्रसिद्ध ट्रैकिंग स्पॉट भी हैं, जहां विदेशों तक से सैलानी आते हैं. इन झीलों के किनारे आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मना सकते हैं. यहां हम आपको हिमाचल प्रदेश की 10 झीलों के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको जरूर घूमना चाहिए.

हिमाचल प्रदेश की 10 झीलें

पराशर झील (Parashar Lake)

चंद्रताल झील (Chandratal Lake)

डल झील (Dal Lake)

गोबिंद सागर झील (Gobind Sagar Jheel)

करेरी झील ( Kareri Lake)

खज्जियार झील ( Khajjiar Lake)

मणिमहेश झील ( Manimahesh Lake)

रेणुका झील ( Renuka Lake)

सूरज ताल झील ( Suraj Tal lake)

भृगु झील ( Bhrigu Lake)

Recently Posted