पंजाब के मोहाली में ताइवान की तर्ज पर बनेगी फिल्म सिटी, शूटिंग के लिए होगी आनलाइन बुकिंग

श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई थी। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस प्रोजेक्ट को लेकर जमीन देखनी शुरू कर दी हैं। वहीं अब पंजाबी फिल्म उद्योग को शूटिंग की अनुमति के लिए अब धक्के नहीं खाने होंगे।

पंजाबी फिल्मों की लगातार बढ़ती मांग व पंजाब में शूटिंग हब को देखते हुए फिल्म सिटी बनाने की तैयारी की जा रही है। मोहाली में ताइवान की तर्ज पर इलेक्ट्रॉनिक व फिल्म सिटी स्थापित होगी। श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई। जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस प्रोजेक्ट को लेकर जमीन देखनी शुरू कर दी हैं। वहीं अब पंजाबी फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकारों या निर्माता निर्देशकों को शूटिंग की अनुमति के लिए अब धक्के नहीं खाने होंगे। बड़े महानगरों की तर्ज पर मोहाली में भी आनलाइन सिंगल विंडो क्लीयरेंस प्रणाली शुरू कर दी गई है। अब शूटिंग के लिए आवेदन करने के 15 दिन के भीतर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

आनलाइन होंगी फीस की औपचारिकताएं

शूटिंग के लिए पंजाब ब्यूरो आफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन की ओर से सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा को इनवेस्टमेंट पंजाब बिजनेस फर्स्ट पोर्टल का नाम दिया गया है। फिल्मों की शूटिंग के लिए इसी पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार की जाएंगी। फीस से लेकर सभी औपचारिकताएं भी ऑनलाइन ही ली जाएगी। फिल्म की शूटिंग की अनुमति के लिए पंद्रह दिन की समय अवधि तय की गई है। इसके लिए पंजाब ट्रांसपेरेंसी एंड अकाउंटिबिलिटी इन डिलीवरी ऑफ पब्लिक एक्ट 2018 में सूचित किया गया है। उधर ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) के प्रवक्ता के मुताबिक जमीन के लिए बीते दिनों रिक्वेट मिली थी। जिसके लिए गमाडा के संबंधित विंग की ओर से काम किया जा रहा है।

बता दें कि गत दिनों जिला प्लानिंग बोर्ड की बैठक में सांसद मनीष तिवारी ने भी फिल्म सिटी का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि मोहाली में कई फिल्मों की शूटिंग होती रहती है। ऐसे में यहां एक फिल्म सिटी का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए जमीन तलाशने की बात भी कही थी।

फिल्मों की शूटिंग के लिए मोहाली परफेक्ट लोकेशन

ध्यान रहे कि मोहाली को पॉलीवुड में मुंबई जैसा मुकाम हासिल है। यहां नामी स्टूडियो तो हैं ही, साथ मुल्लांपुर चप्पड़चिड़ी, नेचर पार्क, एयरपोर्ट रोड, मोहाली के थाने, सिटी पार्क जैसी कई जगह हैं। पालीवुड ही नहीं बॉलीुवड की फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। जिला मोहाली के खरड़ सिविल अस्पताल से लेकर कई जगह बालीवुड फिल्मों में नजर आ चुके है। सिंह इज किंग में खरड़ सिविल अस्पताल में शूटिंग हुई थी। इसके साथ साथ मोहाली में पंजाबी फिल्मों की शूटिंग आम बात है। पिछले दिनों बॉलीवुड की फिल्म की शूटिंग को लेकर विवाद भी हो गया था।


Recently Posted